Bhai dooj 2023 - भाई दूज क्यों, कब और केसे मनाही जाति है।
भाई दूज कब मनाही जाति है —
दोस्तो ये त्यौहार भारत का बहुत ही धर्मिक और संकृति मनाया जाता है क्योंकि ये त्यौहार एक भाई और बहन के बीच बोहत ही पवित्र त्यौहार है इसमें बहन अपने भाई तिलक और कलाही में मौली बांधती है ये रक्षा का प्रतीक होता है, ये भाई अपने बहन की रक्षा जीवन भर करता हैl 2023 साल में ये त्योहार दिवाली के बाद कार्तिक मास सुक्ला पक्ष द्वितीया तिथि 15 नंबर को मनाया जाता है
भाई दूज क्यों मनाही जाति है —
भाई दूज मानने का दो पौराणिक कथा
भगवान सूर्य और उसकी पत्नी संज्ञा की दो संतान थी एक का नाम यमराज और दूसरे का नाम यमुना था । जब यम पापियों को दंड देते थे तब यमुना बोहत निर्मल थी तब वो देख नही सकती उसको बहुत दुख होता था इसीलिए वो गोलोक में रहती थी एक यम के यमुना बेन ने अपने गोलोक में भोजन बुलाया तब यम ने नरक के सभी को मुक्त कर दिया था
दूसरा ये था
भगवान कृष्ण नरकासुर राकक्ष को हराकर जब अपनी बहन सुभद्रा को मिलने गए तब से भाई दूज का ये त्योहार मनाया जाता है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें